प्रदेश में कोरोना एपिक सेन्टर के रूप में उभरते जा रहे जयपुर में नए पॉजिटिव केस और मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे है. पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला(65 साल रामगंज) की मौत हो गई ,वहीं सर्वाधिक 39 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही कि रामंगज, घाटगेट और सूरजपोल के बाद अब राजापार्क, माणकचौक और पुरानी बस्ती में भी नए केस चिन्हित किए गए. इन नए इलाकों में पॉजिटिव मरीजों की सूचना मिलते ही पूरे चिकित्सा विभाग में चिंता बढ़ गई है. सभी पॉजिटिव केस की लाइन लिस्टिंग, टेवलिंग हिस्ट्री और कांट्रेक्ट पर्सन की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया गया है.
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में:
कोरोना को लेकर एक तरफ जहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव और मौतों के आंकड़े को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है. कुछ ऐसा ही हाल चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में देखा गया. चिकित्सा विभाग ने जयपुर में 39 नए केस बताए, लेकिन किसी भी मौत का जिक्र नहीं किया, जबकि एसएमएस अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय एक पॉजिटिव महिला ने देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ा.खुद अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि की.
जयपुर में आंकड़ा 150 पार:
सीएम के निर्देश पर जयपुर में कोरोना सैम्पल की संख्या में कल से इजाफा किया गया. ताकि यह पता लगाया जा सके कि रामगंज के अलावा किन-किन इलाकों में वायरस फैल रहा है. इसके तहत कल 500 से अधिक सैम्पल उठाए गए, जिनकी रिपोर्ट आते ही पूरे प्रशासन में खलबली मच गई. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर के आधा दर्जन इलाकों में कुल 39 नए पॉजिटिव केस चिन्हित किए गए है. इसमें अकेले नीलगरों का मौहल्ला पुरानी बस्ती में 12 नए पॉजिटिव केस चिन्हित किए गए.इसके अलावा पंतग बाजार 7, सुभाष चौक 2, रामगंज चार, माणक चौक एक, थोरा नलास एक, राजापार्क में एक केस, नाहरी का नाका शास्त्री नगर में एक केस, घाटगेट में एक केस, अमृतपुरी में एक केस, मुम्बई के एक जमाती समेत 39 पॉजिटिव सामने आये.
रामगंज से बाहर निकला कोरोना वायरस! एक ही दिन में एक मौत, 39 नए केस पॉजिटिव, जयपुर में मरीजों का ग्राफ पहुंचा 168