कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि

कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि 


कोरोना महामारी से लडने हेतु अजमेर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने व्यक्तिगत स्तर पर 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि जमा कराई है।


अजमेर उतर विधान सभा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता सदैव ही अपना जीवन सेवा के लिए जीते आये हैं। अपने राजनैतिक जीवन काल में जब भी देश राज्य और अजमेर पर संकट आया रलावता ने आगे बढ़कर यथा संभव अपना योगदान निभाया। 
रलावता ने समय समय पर इसी प्रकार सहयोग राशि अजमेर के कई विकास कार्यों, शाला विकास, अस्पताल विकास, खेल मैदान के विकास, कई पार्कों के विकास आदि में भी अजमेर की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को प्रदान करी। 


अपने इसी अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले महेंद्र सिंह रलावता ने संकट की इस घडी में अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष– कोविड-19 कोष में 51000 हजार रूपये की राशि का चेक सुपर्द किया।
साथ ही साथ अजमेर पुलिस प्रशासन कोष में 51000 हजार रूपये की राशि का चेक पुलिस अधीक्षककुवंर राष्ट्रदीप को दिया।
इस अवसर पर रलावता ने कलेक्टर से अजमेर के परिस्थितियों को लेकर चर्चा की एवं लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री  द्वारा निर्देशित निर्णयों की क्रियान्वयन पर जानकारी ली और कही अगर कोई कमी रहे तो उससे दूर करने हेतु संघठित होकर कार्य करने हेतु आश्वस्त किया।


Popular posts
स्थ्य संगठन की 429 नेत्र रोगियों की जांच,40 उम्र के बाद नेत्र जांचजरूरी मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन कीस्थ्य संगठन की Spoleag at your मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में 429 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिनमें से चयनित 36 मरीजों को जेएलएन कॉलेज अजमेर इलाज हेतु भेजा गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि नेवला ने बताया कि 8 से 14 मार्च तक आयोजित ग्लूकोमा सप्ताह के तहत मरीजों को ग्लूकोमा के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव व बचाव की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष की आयु के बाद प्रतिवर्ष सभी को नेत्र जांच करवानी चाहिए। ग्लूकोमा सप्ताह के समापन पर पीएमओ डॉ. अशोक जैन, नेत्र सहायक लक्ष्मी चौधरी, योगेश, डॉ. के. के. तनवानी, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. सुनील बैरवा, डॉ. मनीष जाखड़, डॉ. कपिल, डॉ. अमित के साथ ही राजीव जैथलिया, कीर्ति, महेश, यशवंत सहित अनेक चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
किशनगढ़
रामगंज से बाहर निकला कोरोना वायरस! एक ही दिन में एक मौत, 39 नए केस पॉजिटिव, जयपुर में मरीजों का ग्राफ पहुंचा 168
#Jaipur : मानसरोवर में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता