COVID-19: राजस्थान में कोरोना से आठवीं मौत, 26 नए पॉजिटिव आए, संख्या पहुंची 489

जयपुर. राजस्थान में कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के अंक को छूने जा रहा है. शुक्रवार को सुबह तक बीते 12 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को राजस्थान में एक साथ 80 पॉजिटिव मरीज आए थे. वहीं प्रदेश में एक और कोरोना पीड़ित ने दम (Death)  तोड़ दिया है. इससे यहां मौतों की संख्या भी 8 तक जा पहुंची है. यह मौत जयपुर में हुई है.  प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगाों की संख्या 489 हो गई है.


Popular posts
स्थ्य संगठन की 429 नेत्र रोगियों की जांच,40 उम्र के बाद नेत्र जांचजरूरी मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन कीस्थ्य संगठन की Spoleag at your मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में 429 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिनमें से चयनित 36 मरीजों को जेएलएन कॉलेज अजमेर इलाज हेतु भेजा गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि नेवला ने बताया कि 8 से 14 मार्च तक आयोजित ग्लूकोमा सप्ताह के तहत मरीजों को ग्लूकोमा के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव व बचाव की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष की आयु के बाद प्रतिवर्ष सभी को नेत्र जांच करवानी चाहिए। ग्लूकोमा सप्ताह के समापन पर पीएमओ डॉ. अशोक जैन, नेत्र सहायक लक्ष्मी चौधरी, योगेश, डॉ. के. के. तनवानी, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. सुनील बैरवा, डॉ. मनीष जाखड़, डॉ. कपिल, डॉ. अमित के साथ ही राजीव जैथलिया, कीर्ति, महेश, यशवंत सहित अनेक चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
किशनगढ़
रामगंज से बाहर निकला कोरोना वायरस! एक ही दिन में एक मौत, 39 नए केस पॉजिटिव, जयपुर में मरीजों का ग्राफ पहुंचा 168
#Jaipur : मानसरोवर में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता
कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि